चर्चित हरिओम कॉमर्स कोचिंग संस्थान के द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल हो रहे छात्रों के लिए प्रैक्टिस टेस्ट सीरीज का शुभारंभ

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।शहर के चर्चित कॉमर्स कोचिंग संस्थान हरिओम कॉमर्स में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष में भी बिहार बोर्ड द्वारा प्रायोजित आगामी 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल हो रहे छात्रों के लिए प्रैक्टिस टेस्ट सीरीज का शुभारंभ संस्थान के निदेशक अनिल कुमार सिंह द्वारा किया गया।

- Advertisement -
Ad image

अनिल सिंह ने बताया कि किसी भी परीक्षा की तैयारी परीक्षणों के बिना पूरी नहीं होती बेहतर अंकों के लिए रणनीतियों में सुधार, समय प्रबंधन तथा आत्मविश्वास में बढ़ोतरी के लिए उचित अभ्यास की आवश्यकता होती ही है, जिसके मध्यनजर संस्थान द्वारा विगत कई वर्षों से छात्रों को परीक्षा पैटर्न से रूबरू कराने तथा उनकी प्रगति और आत्मविश्वास की समीक्षा कर परिणामों से उनके अभिवावकों के साथ सकारात्मक एवं रणनीतिक वार्ता कर बेहतर परिणाम हेतु रणनीति बनाई जाती है जो छात्रों के लिए मिल का पत्थर साबित होती है।

संस्थान की मेंटॉर रानी कुमारी सिंह ने बताया की 23 दिसंबर से शुरू होकर जनवरी के अंतिम सप्ताह तक चलने वाले इस अभ्यास परीक्षण श्रृंखला में न केवल कॉमर्स के विषय अपितु लैंग्वेज सब्जेक्ट को भी शामिल किया गया है जिसमें पांचों विषयों के तीन राउंड में परीक्षा होगी तथा प्रत्येक राउंड का परिणाम संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

विद्यार्थियों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने तथा उत्साहवर्धन हेतु प्रत्येक राउंड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच छात्रों को सम्मानित किया जाएगा तथा अंतिम राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन छात्रों को लालकुमारी बाल युवा उत्थान फाउंडेशन की ओर से आगे की पढ़ाई हेतु स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

वहीं हरिओम कॉमर्स के प्रबंधक सत्यम राठौड़ ने बताया की छात्रों की बेहतरी के लिए संस्थान की मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम हमेशा बोर्ड परीक्षा परिणामों में परिलक्षित होता है, इस वर्ष इसी संस्थान की छात्रा सौम्या शर्मा ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इस वर्ष की बिहार टॉपर रही संस्थान की छात्रा सौम्या शर्मा ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा की हरिओम कॉमर्स द्वारा इस तरह की अनूठी पहल विद्यार्थियों के लिए रामबाण साबित होते आया है और इस मॉक टेस्ट के परिणामस्वरूप प्रतिवर्ष छात्र छात्राओं ने जिला ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में हमेशा अव्वल रहने का रिकॉर्ड कायम किया है, जिसकी मिसाल वे खुद भी हैं।

वहीं इस अवसर पर मौजूद संस्थान के मार्गदर्शक बहादुर भीम कुमार सिंह ने कहा की यह टेस्ट सीरीज निश्चित रूप से विद्यार्थियों के मन में परीक्षा के प्रति व्याप्त भय को दूर करने वाला होगा तथा बोर्ड पैटर्न पर पूर्णतः आधारित होने के कारण समय प्रबंधन के साथ साथ प्रश्नों को हल करना बेहद आसान कर देगा।

अंजली सिंह, रौनक सिन्हा, प्राची पांडे, मरियम फातिमा, मन्तशा शकील, आरोही, मोहित, विशाल, साहिल राज और असमीषा कुमारी सहित संस्थान के सभी छात्र छात्राएं इस टेस्ट सीरीज की प्रतिभागी रही।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page