औरंगाबाद। एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों द्वारा चलाए जा रहे मध निषेध अभियान के तहत करवाई करते हुए नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि 8 शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
शनिवार के पूर्वाहन इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शहर के नवाडीह स्थित चौधरी मोहल्ला में शराब तस्करों द्वारा चोरी छिपे शराब की बिक्री की जा रही है।जानकारी मिलते ही सूचना का सत्यापन कर छापेमारी की गई और इस कार्य में लिप्त 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 180 एम एल का रायल ब्लू 13 बोतल, 180 एम एल का 25 बोतल टनाका शराब एवं 180 एमएल का 01 बोतल बंटी देशी शराब बरामद किया गया है।इस संदर्भ में सभी अभियुक्तों के विरुद्ध नगर थाना कांड संख्या 317/23 दिनांक 10/11/23 धारा 30(ए)/37 बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम 2021के तहत मामला दर्ज करते हुए अग्रतर कारवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में कटिहार जिले के कुमारीपुर निवासी मो. रिजवान आलम एवं मो. हलीम, आजाद नगर औरंगाबाद के मुनीर खलीफा, तेली मुहल्ला के तेजन गोस्वामी, समस्तीपुर जिले के धमौन गांव निवासी कुंदन यादव एवं कुंदन कुमार, विराटपुर मोहल्ले के भोगी मेहता एवं शाहपुर मुहल्ले के लालमोहन शामिल हैं।