डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह बने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक,सिविल सर्जन ने निकाला आदेश,इनपर भी है आरोप

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के 15 नवंबर 2024 के आदेश पर गठित त्रिसदस्यीय मेडिकल टीम के जांच रिपोर्ट के आलोक में असैनिक सह शल्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने सदर अस्पताल के प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार सिंह को कार्यमुक्त करते हुए डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह को सदर अस्पताल का नया प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक बनाया है।

- Advertisement -
Ad image

उन्होंने इससे संबंधित एक पत्र भी वरीय पदाधिकारियों को प्रेषित किया हैं। गौरतलब है कि सदर अस्पताल से 12 नवंबर को दो मरीजों को ले जाकर अन्यत्र छोड़ देने और उसमें से एक की मौत मामले में यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से पूर्व इस मामले में शामिल दो स्ट्रेचर मैं एवं एक सुपरवाइजर को भी कार्य से हटा दिया गया है।

गौरतलब है कि डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ में पूर्व में भी सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा एक पत्र राज्यपाल को प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके बाद भी उन्हें इस पद पर नियुक्त करना चर्चा का विषय है। अब देखना यह होगा कि क्या सदर अस्पताल के नए प्रभारी उपाधीक्षक सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों के साथ तालमेल बैठा पाते हैं या नहीं यह भविष्य के

- Advertisement -
KhabriChacha.in

गर्त में है। इधर जब इस संबंध में पूरी जानकारी के लिए सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव के सरकारी नंबर 94700003061 पर शनिवार की शाम छह बजकर 33 मिनट पर कॉल किया गया तो वह स्वीच ऑफ बताया। ऐसी स्थिति में उनका पक्ष खबर में नहीं रखा जा सका है।

Share this Article

You cannot copy content of this page