डॉ विकास ने अपने संसाधन से एक महिला के पैर में मामूली खर्च में लगाया प्लेट 

2 Min Read
- विज्ञापन-

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से निजी अस्पताल में मांगे जा रहे थे एक लाख रुपए

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।सदर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास की चर्चा काफी हो रही है और उनके सराहनीय कार्य की प्रशंसा की जा रही है। इसलिए कि चिकित्सक के द्वारा ओबरा थाना क्षेत्र के पिसाय गांव की एक महिला के टूट चुके पैर में मामूली खर्च में उनके द्वारा प्लेट लगाकर शुक्रवार को पैरों पर चलने लायक बनाया गया।

महिला के पति रामश्लोक पांडेय ने बताया कि दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में उनकी पत्नी का पैर फ्रैक्चर कर गया। जिसके इलाज के लिए सदर अस्पताल आया। मगर इलाज की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण चिकित्सक विकास ने उन्हें आयुष्मान कार्ड से बड़े हॉस्पिटल में जाकर इलाज करने की सलाह दी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

चिकित्सक की सलाह पर श्री पांडेय शहर के ही एक निजी क्लिनिक पहुंच गए जहां उनकी पत्नी को खून का कमी बताकर तीन यूनिट ब्लड की व्यवस्था की बात कही। नर्सिंग होम वालों के द्वारा एक यूनिट की कीमत 12 हजार मांगी गई। इस प्रकार पूरे इलाज में लगभग एक लाख का खर्चा उन्हें नजर आया। आर्थिक रूप से असमर्थ श्री पांडेय चिंता में पड़ गए। उन्होंने इसकी जानकारी अपने ही गांव के एक पत्रकार को दी।

सूचना मिलते ही उक्त पत्रकार ने उन्हें नर्सिंग होम से लाकर सदर अस्पताल से ब्लड उपलब्ध कराया और चिकित्सक विकास को किसी भी तरह महिला के पैर में प्लेट लगाने की बात कही। मानवता को देखते हुए चिकित्सक के द्वारा श्री पांडेय की पत्नी को बेहद ही मामूली खर्च पर प्लेट लगाया और शुक्रवार को उन्हें चलने लायक बनाया।

महिला ने चिकित्सक को ढेर सारा आशीर्वाद दिया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महिला ने कहा कि जहां मेरे इलाज में एक लाख से अधिक खर्च हो रहे थे वहां चिकित्सक विकास ने महज कुछ हजार में मेरा सफल ऑपरेशन कर मुझे नया जीवन दिया।इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम होगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page