डाक विभाग नें भी सुविधा की शुरू उद्यमी अब अपने उत्पाद को भेज सकते हैं विदेश घर बैठे पार्सल होगा बुक 

3 Min Read
- विज्ञापन-

उद्यमियों के उत्पाद को विदेशों तक भेजने के लिए अब डाक विभाग ने भी सुविधा शुरू की है. इसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है घर बैठे ही उनका पार्सल बुक हो जाएगा. उद्यमियों के सहूलियत के लिए प्रधान डाकघर में डाक निर्यात केंद्र खोला गया है. 5 दिनों में करीब 50 पार्सल कनाडा ऑस्ट्रेलिया एवं अन्य देशों के लिए बुक हो चुके हैं

- Advertisement -
Ad image

श्री सुनील कुमार डाक अधीक्षक, औरंगाबाद प्रमंडल औरंगाबाद आज प्रधान डाकघर में स्पेशल काउंटर का निरीक्षण किया साथ ही कस्टमर को और बेहतर सर्विस मिले डी.एन.के कस्टमर से बातचीत की इस सेवा का फायदा आज शहर के जनाब हदीसुल क़ादरी नूर फार्मा ने डाकघर से आज पहली बुकिंग की इस मौके पर डाक अधीक्षक भी मोजूद थे डाक अधीक्षक श्री सुनील कुमार ने कहा, डाक निर्यात केंद्र के माध्यम से उद्यमी अपने उत्पाद विदेश के किसी भी शहर में भेज सकते हैं।

पार्सल भेजने के लिए प्रति किलोग्राम अलग-अलग किराया है. इस सेवा का लाभ लेने के लिए उद्यमियों को डाक विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा. इसके लिए उनको निर्यातक होने का प्रमाण भी देना होगा. बुक कराए गए पार्सल का कस्टम क्लीयरेंस दिल्ली से होगा. इसके बाद उसे विदेश भेजा जाएगा.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मिलेगी ऑनलाइन सुविधा

डाक निर्यात केंद्र से पार्सल बुक कराने पर कारोबारियों को कस्टम क्लीयरेंस कराने के लिए दिल्ली नही जाना पड़ेगा. अब पोस्टल बिल ऑफ एक्सपोर्ट के माध्यम से इसकी ऑनलाइन सुविधा मिलेगी. कस्टम क्लीयरेंस से लेकर पैकेजिंग व पिकअप की सुविधा केंद्र से ही मिल जाएगी।

कारोबारियों को डाक विभाग में एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद बार-बार प्रपत्रों को लेकर दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.इससे छोटे व मझले कारोबारियों को लाभ मिलेगा. वही कारोबारी पोस्टल का निर्यात बिल ऑनलाइन भर सकेंगे।

उद्यमियों के समय की होगी बचत

प्रधान डाकघर के पोस्टमॉस्टर श्री बैजनाथ प्रशाद ने बताया कि डाक विभाग ने उद्यमियों के उत्पाद को विदेश तक भेजने की नई सेवा शुरू की है. व्यापारियों के उत्पाद को कस्टम विभाग से क्लीयरेंस करने के लिए अब डाक को दिल्ली नहीं भेजना पड़ता, कार्यालय में ही कस्टम विभाग के इंस्पेक्टर बैठकर जांच करने के बाद पार्सल को आगे के लिए भेज देते हैं।

पहले कस्टम क्लीयरेंस करने के लिए दिल्ली का चक्कर लगाना पड़ता था.सभी सुविधा अब ऑनलाइन हो जाने के कारण उपभोक्ता के समय की भी बचत हो रही साथ ही पार्सल समय पर डिलीवर भी हो जा रहा. अभी तक प्रधान डाकघर से विदेशों के लिए लगभग 50 से अधिक पार्सल बुक हो चुके है. किसी भी तरह की तकनीकी सहायता के लिए प्रमंडलीय मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव सह प्रणाली प्रशासक श्री राम प्रजापति से मोबाइल नंबर संपर्क कर सकते हैं 9835980066

Share this Article

You cannot copy content of this page