दानी बिगहा बस स्टैंड के समीप नियुक्ति की मांग को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना डीएम के आश्वासन पर हुआ स्थगित

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।शहर के दानी बिगहा बस स्टैंड के समीप विज्ञापन प्रकाशित करते हुए चतुर्थ वर्गीय पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर उम्मीदवार अनु सेवक संघ द्वारा अनिश्चितकालीन धरना तथा आमरण अनशन का कार्यक्रम बुधवार की शाम डीएम के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया। इस संबंध में अनशनकारियों ने बताया कि धरना तथा आमरण अनशन का आयोजन 14 मार्च से किया जा रहा था।

- Advertisement -
Ad image

इस बीच लोकसभा चुनाव कार्य और आदर्श आचार संहिता को देखते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा मांगों को पूरा करने के लिए दिए गए मौखिक आश्वासन को देखते हुए वर्तमान में अनिश्चितकालीन धरना तथा आमरण अनशन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

लेकिन अगर मांगों को पूरा करने के लिए कार्रवाई नहीं की गई तो पुनः सभी अनुसेवक आंदोलन करने को ने सिर्फ बाध्य होंगे बल्कि अनशन के साथ आत्मदाह जैसा कदम उठाने को भी अनुसेवक मजबूर होंगे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page