औरंगाबाद।शहर के दानी बिगहा बस स्टैंड के समीप विज्ञापन प्रकाशित करते हुए चतुर्थ वर्गीय पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर उम्मीदवार अनु सेवक संघ द्वारा अनिश्चितकालीन धरना तथा आमरण अनशन का कार्यक्रम बुधवार की शाम डीएम के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया। इस संबंध में अनशनकारियों ने बताया कि धरना तथा आमरण अनशन का आयोजन 14 मार्च से किया जा रहा था।
इस बीच लोकसभा चुनाव कार्य और आदर्श आचार संहिता को देखते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा मांगों को पूरा करने के लिए दिए गए मौखिक आश्वासन को देखते हुए वर्तमान में अनिश्चितकालीन धरना तथा आमरण अनशन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
लेकिन अगर मांगों को पूरा करने के लिए कार्रवाई नहीं की गई तो पुनः सभी अनुसेवक आंदोलन करने को ने सिर्फ बाध्य होंगे बल्कि अनशन के साथ आत्मदाह जैसा कदम उठाने को भी अनुसेवक मजबूर होंगे।