औरंगाबाद जिले में रविवार को जिला मुख्यालय औरंगाबाद की महत्वपूर्ण सांगीतिक संस्था दानिका संगीत महाविद्यालय के प्रांगण में शुक्र गुलजार शनि बहार कार्यक्रम के निमित्त शनि बहार के तहत सविता सिंहा की शानदार प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर विधायक प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह, जम्होर विकास मंच के सचिव राणा सुनील सिंह, मीडिया प्रभारी सुरेश
विद्यार्थी,संस्था के डायरेक्टर डॉ रविंद्र कुमार द्वारा की गई। अतिथियों को पुष्प हार अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।सविता सिंहा द्वारा दहेज गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कहनी की देहब तोहके दहेज में कार हो जैसे मार्मिक जीत गाई तो पूरे दर्शक दीर्घा में लोग भाव विभोर हो गए। दूसरे गीत में उन्होंने वैवाहिक परंपरा के गीत गाई पातर अंगना पातर सिक बढ़नी पातर गोरिया ना इस मगही
गीत में भावपूर्ण वाणी से लोगों को उद्वेलित कर दिया। सविता सिंहा के बारे में कहा जाता है कि वे जब गाती हैं तो उनकी आवाज शारदा सिन्हा जैसी होती है।1000 यूट्यूब चैनल में उन्होंने अब तक गाने गए हैं।2016 से संगीत की शुरुआत की थी और आज अपने गुरुदेव के सानिध्य में राज्य स्तर पर उन्हें सम्मानित होने का मौका भी मिला है ।मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि संगीत एक
अलौकिक विद्या है जो जिसकी तारतम्यता मानव को महामानव बना सकती है निष्प्राण में प्राण का संचार कर सकती है।वर्तमान परिदृश्य में संगीत की संवेदनशीलता उल्लेखनीय हो चुकी है ।शनि बहार के मौके पर अंजलि सिंह,संजय सिंहा,संजना सिंह,कोमल मिश्रा,संतोष
कुमार,वेद प्रकाश,रवि शंकर सहित अन्य उपस्थित थे।सविता सिंहा के साथ तबले पर संगत स्वयं डायरेक्टर महोदय ने किया जबकि हारमोनियम पर शिवांगी सिंह ने अपनी भूमिका निभाई।