बाल कलाकारो नें दर्शकों को जीता दिल
औरंगाबाद।जिला मुख्यालय के महत्वपूर्ण सांगीतिक संस्था दानिका संगीत महाविद्यालय के प्रांगण में मगध छोटे उस्ताद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के डायरेक्टर डॉ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह,जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी एवं अन्य लोगों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छोटे-छोटे बाल कलाकारों में उत्साहवर्धन का माहौल बन जाता है और वे बचपन से ही संगीत के प्रति संवेदनशील होकर अपने कैरियर को मूर्त रूप देना शुरू कर देते हैं।
आज के मगध छोटे उस्ताद कार्यक्रम में बाल कलाकार श्रेया कुमारी ने गजब की प्रस्तुति दी।श्रेया ने भक्ति गीत सुनो श्याम बिनती हमारी गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।उद्घोषक की भूमिका दानिका की छात्रा अमिषा गायकवाड़ ने निभाई तो तबले पर संगत स्वयं डॉक्टर रविंद्र कुमार ने निभाई और हारमोनियम पर संगत करते हुए शिवांगी सिंह ने श्रेया की हौसला अफजाई की।
डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि मगध प्रमंडल के सात जिले के छोटे-छोटे संगीत के विद्यार्थी इसमें शिरकत करेंगे इस प्लेटफार्म के माध्यम से उनके द्वारा की गई प्रस्तुति को युटुब पर प्रसारित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।
मौके पर आशुतोष पांडेय,पूजा पांडेय, अंजली सिंह, मोहित कुमार सिंह,कोमल मिश्रा,पल्लवी,निहारिका अंशु,प्रियांशु,सरोज कुमार आलोक कुमार पाठक विवेक पाठक,आदित्य प्रदीप आर्यन कुमार,जय किशन प्रभात,रविशंकर सहित अन्य उपस्थित थे।