थाना परिसर में रविवार को दाउदनगर डीएसपी कुमार ऋषि राज ने वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओबरा थाने के थानाध्यक्ष अजय कुमार के अलावा सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। शाम साढ़े छह बजे पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी ने निरीक्षण के दौरान संधारित पंजी थाना गार्डन, थाना भवन, सीसीटीएनएस एवं बैरक का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान थाने में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि लंबित कांडों तथा कुर्की का निष्पादन शीघ्र करें। शहर में गस्ती तेज करें तथा वारंटी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।
विभिन्न कांडों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर डीएसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया और कहा कि कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।