रोहिणी आचार्य लालू प्रसाद यादव को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा दिए गए बयान के बाद राजनीतिक सरकार में तेज हो गई है. एक ओर जहां एक राजद नेता ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शनिवार को दाउदनगर थाना में आवेदन दिया है।
वहीं दूसरी तरफ राजद नेताओं द्वारा उनके वक्तव्य की निंदा की जा रही है.गोरडीहा पंचायत की मुखिया कौशल्या देवी के प्रतिनिधि राजद नेता नागेंद्र सिंह ने थाना को दिए गए आवेदन में कहा है कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य के विरुद्ध आपत्तिजनक बातें कहीं है।
जिससे समाज में नारी जाति एवं पिता पुत्री के पवित्र संबंध को बदनाम करने की कोशिश की गई है.उन्होंने कहा है कि राज्य के इस बड़े संवैधानिक पद पर बैठकर ऐसी बात करने से समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचा है.स उन्होंने कहा है कि उपमुख्यमंत्री की इस ओछी बात से समाज का ताना-बाना बिगड़ने का खतरा है और समाज बहुत व्यथित है।
आवेदन में कहा गया है कि उपमुख्यमंत्री ने जानबूझकर ऐसा बोला है, जिससे पिता पुत्री का संबंध शर्मसार हुआ है. यह भाषा महिलाओं को जानबूझकर अपमानित करने वाला है.उन्होंने यह भी कहा कि उनके वक्तव्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो आईटी एक्ट के प्रावधानों के विरुद्ध है.