डीएम,एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गा पूजा त्योहार के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक आयोजित

3 Min Read
- विज्ञापन-

हर पूजा पंडाल के पास पुलिस बल व दंडाधिकारी रहेंगे तैनात ड्रोन से भी रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर नजर,एसपी

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।समाहरणालय के योजना भवन के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री के एवं पुलिस अधीक्षक श्री अम्ब्रिश राहुल के संयुक्त अध्यक्षता में आगामी पर्व दुर्गा पूजा-2024 के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आहुत की गई।

जिसमें जिला स्तरीय/अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ शांति समिति के सदस्य, पूजा पंडाल की आयोजक, जनप्रतिनिधि आदि शामिल हुए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी शांति समिति के सदस्य, पूजा पंडाल आयोजक के अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि से पूजा संबंधित समस्यों से अवगत हुए।सदस्यों द्वारा मुख्यत: सड़क, आवगमन के लिए पुल पुलिया, सड़क पर अतिक्रमण, अवैध शराब बिक्री पर रोक एवं अन्य समस्याओं बताया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी समस्याओं को दूर करने का अश्वासन दिया गया।बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी सदस्यों से दुर्गा पूजा के शांति सदभाव हर्षोल्लास एवं आपसी भाईचारा के साथ मनाने का अपील कीये।उनके द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन की ओर से पूरी तरह तैयारी कर ली गई है। सभी जगह पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ती कर दी गई है।जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया शांति समिति के सदस्य तथा आयोजन मूर्ति विसर्जन के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में स्वयं उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

राज्य सरकार की साफ नीति है कि कहीं कोई भी शांति व्यवस्था भंग नहीं हो इसका पूरा ख्याल एवं नियंत्रण रखेंगे। आयोजन स्थल पर आयोजक समिति हर हाल में पर्याप्त प्रवेश और निकासी द्वार, सीसीटीवी, पर्याप्त मात्रा में आईडी कार्ड के साथ वालेंटियर इत्यादि लगाना सुनिश्चित करें।पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा बताया गया कि लगभग हर पूजा पंडाल के पास पुलिस बल एवं दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। डीजे पूर्णत: बैन है।

डीजे निकालने वालों आयोजक एवं डीजे संचालन के विरुद्ध सीधा एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। सभी जगह ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह नहीं फैलाएं। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई किया जाएगा।

अफवाह पर बिल्कुल ध्यान ना दें हम लोग के द्वारा अफवाहों को सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से खंडन कर जानकारी दिया जाएगा।इस बैठक में सभी एसडीपीओ, सभी वरीय उप समाहर्ता, सभी थाना अध्यक्ष, सभी अंचल अधिकारी, बीडियो एवं बीपीआरओ एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए।

Share this Article

You cannot copy content of this page