औरंगाबाद। जिले में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्री श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वप्ना गौतम मेश्राम के द्वारा संयुक्त रूप से लोकसभा आम चुनाव-2024 औरंगाबाद-37 संसदीय क्षेत्र के
स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतगणना प्रक्रिया संपन्न कराने के उद्देश्य से सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज अवस्थित स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल आदि का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक
दिशा निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना स्थल में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की क्रमवार जानकारी प्राप्त की तथा उनके दायित्व के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये।इस मौके पर एआरओ गया एवं औरंगाबाद, सदर अनुमंडल अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली समेत निर्वाचन के अधिकारी उपस्थित थे।