डीएम एवं एसपी की अध्यक्षता में जन समस्याओं के निदान हेतु विशेष शिविर का किया गया आयोजन 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में सोमवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम की अध्यक्षता में हसपुरा प्रखंड के अमझर शरीफ बड़ी दरगाह के पास शिवीर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनसाधारण को अवगत कराया गया।

- Advertisement -
Ad image

विभिन्न विभागो के पदाधिकारियों के द्वारा अपने अपने विभागो में संचालित योजनाओं के बारे में जान साधारण को अवगत कराया गया।कार्यकम की नोडल पदाधिकारी जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शिविर के दौरान विभिन्न विभागो को वहां के आम जनता के द्वारा आवेदन प्राप्त हुए है जिनका निस्तारण यथाशीघ्र करने का निर्देश जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया।

शिविर में विभिन्न विभागीय योजनाओं यथा आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास, राजस्व, श्रम, मनरेगा, आईसीडीएस, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (नल जल योजना), पंचायत राज, अल्पसंख्यक कल्याण (अल्पसंख्यक रोजगार ऋण, मुस्लिम परित्यकता योजना इत्यादि), पशुपालन, बैंक, आधार कार्ड, इत्यादि का स्टॉल लगाया गया था।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

राजस्व शिविर में 7 लोगों द्वारा भूमि सुधार एवं आधार सीडिंग हेतु आवदेन दिए गए। इसके अतिरिक्त 1 व्यक्ती का जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 183 एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु 33 आवेदन प्राप्त किए गए। मनरेगा के तहत 62 जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त किए गए। शिविर में कुल 57 श्रमिको का निबंधन किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा 4 आवेदन प्राप्त किए गए।

पशु चिकित्सा के 184 लाभार्थी ने पशु औषधि प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा 10 आवेदन एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के तहत 82 आवेदन प्राप्त किए गए।इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर भी उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page