डीएम एवं एसपी ने कतार में खड़े होकर किया अपनें मत का प्रयोग 

2 Min Read
- विज्ञापन-

अनिल कुमार

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद। जिला निर्वाची पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने शहर के दर्जन भर मतदान केंद्रों पर हो रहे मतदान का जायजा लिया। स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संचालित हो रहे निर्वाचन प्रक्रिया पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संतोष जताया। जिला परिषद औरंगाबाद में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है।

लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी पीछे नही रहे। कतार में खड़े होकर अपने मत का प्रयोग किया। मौके पर जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। वहीं पीठासीन पदाधिकारी व मतदान कर्मियों को मतदान संबंधित कई दिशा निर्देश दिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, पिछली बार के अनुपात में इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अगर वोट गिराने के कोई दवाब या भय दिखाये तो उसकी सूचना तुरंत अधिकारी को दें ताकि उचित कार्रवाई हो सके।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी बूथों पर पुलिस जवानों और पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। सादे लिवास में भी पुलिस जवान तैनात हैं। क्यूआरटी की टीम बाइक से गस्ती कर रही है। पुलिस की एक स्पेशल टीम भी बनाई गई है। जो कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर 5 मिनट के अंदर वहां पहुंच जाएगी। एसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।

Share this Article

You cannot copy content of this page