डीएम की अध्यक्षता में देव कार्तिक छ्ठ मेला के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित 

4 Min Read
- विज्ञापन-

दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिले में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री के द्वारा अगामी देव कार्तिक छ्ठ मेला 2024 के तैयारी एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर समाहरणालय सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय एवं देव प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सभी पाधिकारियों एवं सदस्यों को जिला पदाधिकारी संबोधित करते हुए बताया कि जिले के देव प्रखंड में पौराणिक सूर्य मंदिर होने के कारण आस्था का पर्व छठ बड़े ही श्रद्धा भक्ति एवं आस्था के साथ मानाया जाता है।

जिसकी ख्याति दूर-दूर तक सुनने को मिलती है। यहां लाखों की संख्या में अन्य जिले एवं दूर दराज क्षेत्रों से तथा राज्य के बाहर के व्रतियों छठ व्रत करने आते हैं। देव मेला के सफल आयोजन में मेला क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं श्रद्धालु भक्तों को समुचित सुविधा प्रदान करने की स्थानीय लोगों की भागीदारी भी अपेक्षित है।बैठक में बताया गया कि इस बार छठ पूजा 5 से 8 नवंबर तक मनाया जाएगा। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि छठ मेला का उदघाटन के लिए अगले बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि छठ पर्व के अवसर पर देव में आने वाले व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए अवासान की समुचित व्यवस्था किया जाना है। आवासन स्थल राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय के मैदान, सिंचाई कॉलोनी, चांदपुर मध्य विद्यालय, नरची गेट के पीछे दिवाकर नगर के पास इसके अतिरिक्त अन्य स्थलों को चिन्हित कर निर्माण कराया जाएगा।

उक्त सभी अवासन स्थलों में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के अवासन हेतु टेंट, पंडाल, लाइटिंग, जनरेटर दरी आदि सामग्री की व्यवस्था हेतु विभिन्न एजेंसियां यथा बीआरबीसीएल नबीनगर,एनएसपीटीएस नबीनगर, श्री सीमेंट औरंगाबाद, पंजाब नेशनल बैंक औरंगाबाद, भारतीय स्टेट औरंगाबाद, इंडियन बैंक औरंगाबाद, आइसीआइसीआइ बैंक औरंगाबाद, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया औरंगाबाद तथा अन्य संस्थाओं के द्वारा पूर्व की भांति इस बार भी चयन के लिए अनुरोध किया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि देव को जोड़ने वाली सङकें जिससे श्रद्धालुओं, व्रतियों सूर्यकुंड रूद्र कुंड,सूर्य मंदिर आदि प्रमुख स्थानों पर पहुंचते हैं उनमें काफी संख्या में भीड़ रहती है। उन सभी सड़कों को मरम्मती मेला प्रारंभ होने से पूर्व संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया।मेला परिसर के चिन्हित स्थलों पर बैरिकेडिंग एवं ड्राप गेट स्थलों को चिन्हित कर ड्रॉप गेट बनाया जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कहां-कहां बैरिकेडिंग एवं ड्राप गेट बनाना है इसकी सूची प्राप्त कर ड्रॉप गेट निर्माण करना सुनिश्चित करेंगे।कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को निर्देश दिया गया कि मेला अवधि के दौरान पेयजल की व्यवस्था हेतु बंद पड़े चपकालों की मरम्मती करवाना सुनिश्चित करेंगे एवं मेले के दौरान 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति अथवा आवश्यकता अनुसार टैंकर का भी व्यवस्था करेंगे।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्वेतांक लाल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तिखार अहमद, वरीय उपसमाहर्ता श्री आलोक कुमार,मेराज जमील एवं श्वेता प्रियदर्शी, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी देव, अंचलाधिकारी देव, मंदिर न्याय समिति के सदस्य एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page