डीएम की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित 

3 Min Read
- विज्ञापन-

कहा सप्ताह के अन्त तक 60% धान अधिप्राप्ति करना करें सुनिश्चित 

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 अन्तर्गत धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई।बैठक में अबतक जिला में हुए धान खरीद की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिलान्तर्गत अबतक 38% धान अधिप्राप्ति की गई है।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी कोनिदेशित किया गया कि इस सप्ताह के अन्त तक 60% धान अधिप्राप्ति करना सुनिश्चित करेंगे।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों एवं उनके समितियों को यह निदेश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में समिति में क्रय किए गए धान के विरूद्ध किसानों को भुगतान 48 घंटे के अन्दर कर दिया जाए तथा किसी भी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के आवंटित समितियों में 90% से कम भुगतान नहीं होना चाहिए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

साथ ही सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि वैसे किसान जो धान देने के इच्छुक हों उनसे प्राथमिकता के आधार पर धान का क्रय सह भुगतान ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा के क्रम में यह संज्ञान में आया कि 34 समितियों के द्वारा अभी तक संबंधित मिलरों को धान का हस्तानान्तरण नहीं किया गया है जिससे अधिप्राप्ति की प्रक्रिया बाधित है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों से कारणपृच्छा की गई एवं अविलंब संबंधित राईस मिलों को धान हस्तानान्तरण कराने हेतु निदेशित किया गया।

बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेशिक किया गया कि वे समितियों के समस्याओं का त्वरित निवारण सुनिश्चित करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अच्छा कार्य करने वाले समितियों के लक्ष्य में वृद्धि एवं कार्य में शिथिलता बरतने वाली समितियों के लक्ष्य में कमी आवश्यकता अनुसार की जायेगी।

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभ्यानेंद्र मोहन सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, वरीय उपसमाहर्ता फतेह फैयाज, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री श्रीन्द्र नारायण, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, श्री विजय बहादुर सिंह, एवं कॉ-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन श्री संतोष कुमार सिंह भाग लिए। इसके अतिरिक्त समीक्षा हेतु औरंगाबाद जिलान्तर्गत सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहायक महाप्रबंधक (सी०एम०आर०) गुणवता नियंत्रक एवं उसना राईस मिलों के व्यवस्थापक उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page