औरंगाबाद।जिले में सोमवार को जिला पदाधिकारी-सह- अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति औरंगाबाद,श्रीकांत शास्त्री के अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला स्तरीय हिट एंड रन केस के भौतिक बैठक आहुत किया गया।बैठक में जिला पदाधिकारी, आये दिन हो रहे सड़क दूर्घटना के प्रति काफी गंभीर दिखे। उनके द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के ऑंकडे का विश्लेषण के क्रम में औरंगाबाद जिला अन्तर्गत माह जून-2024 तक सड़क दुर्घटना में कुल मृतक की संख्या-152 तथा घायल की संख्या 95 पाया गया।
जिस पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा चिंता व्यक्त करते हुए इस संबंध में सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि जिले में सघन सीट बेल्ट एवं हेलमेट जॉंच अभियान चलाई जाए एवं इसके अतिरिक्त ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों के पास साईनेज/बोर्ड एवं रम्बल स्ट्रीप आदि लगाना सुनिश्चित की जाए।जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा सड़क सुरक्षा अध्यक्ष जिला माह 2024 के अंतर्गत जिला में आयोजित होने वाले विभिन गतिविधियों / कार्यक्रमों के विषय में उपस्थित सभी सदस्य को अवगत करातें हुए जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के आदेश से निर्गत निदेशो को अक्षरशः अनुपालन करने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि परिवहन विभाग, बिहार पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में हेलमेट एवं सीट बेल्ट का विशेष अभियान चलाकर जाँच किया जाता रहा है। वर्तमान में भी हेलमेट एवं सीट बेल्ट का विशेष जाँच अभियान इस जिला में जारी है। इसके लिए मोटरयान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं सभी थाना औरंगाबाद जिला द्वारा नियमि रूप से हेलमेट एवं सीट बेल्ट का विशेष अभियान चलाकर जाँच किया जाता है तथा जाँच में जप्त वाहनों से जुर्माने की राशि वसूली जाती है।
यातायात नियमों के उल्लंघन के दौरान अप्रैल 2024 से अब तक जिला परिवहन पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा कुल 63,00,000 रु / में से 40,49,894 रु/ शमन की राशि वसूल की गई है तथा मोटरयान निरीक्षक एवं प्रर्वतन अवर निरीक्षक, औरंगाबाद द्वारा लक्ष्य के विरूद्ध कम वसूली हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा खेद प्रकट किया।हिट एण्ड रन के मामले में विभाग द्वारा मृत्यु की स्थिति में दो लाख रूपया एवं घायलों को पचास हजार रूपया देने का प्रावधान किया गया है।
जिसके अंतर्गत औरंगाबाद जिला दिनांक-01. 04.2022 से अब तक कुल प्राप्त आवेदन-210 में से जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा 203 मामले को स्वीकृत कराकर GIC, Mumai को भेजा गया है, जिसमें से 170 लाभुकों को उनके खाते में भुगतान कर दिया गया है।बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, परियोजना निदेशक NHAI सासाराम के सदस्य, NH-139 के सदस्य, NH-120 के सदस्य, एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।