भू समाधान पोर्टल,भूमि विवाद,कब्रिस्तान घेराबंदी, खनन,मद्य निषेध को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
औरंगाबाद।जिले में गुरुवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में भू समाधान पोर्टल, भूमि विवाद, कब्रिस्तान घेराबंदी, खनन, उत्पाद, एवं मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक की गई।सर्वप्रथम बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा भू-समाधान पोर्टल की अधतन स्थिति का जायजा लिया गया। डैशबोर्ड के अनुसार कुल प्राप्त आवेदन 1410 में पूर्ण प्रविष्टि 1388 एवं आंशिक प्रविष्टि 22 है।
जिसमें अति संवेदनशील एवं संवेदनशील कि मामला 00 पाया गया। सभी 1388 सामान्य मामले के केस हैं, जिसमें प्रारंभिक निष्पादन 33, अंतिम निष्पादन 1267, प्रक्रियाधीन 65 मापी के लिए निर्धारित 01, अस्वीकृत 20 एवं न्यायालय में 02 लंबित मामला है।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी मामला को संबंधित पदाधिकारी को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा भूमि विवादों को लेकर पूर्व में घटित विधि व्यवस्था, सांप्रदायिक व्यवस्था भंग होने से संबंधित सभी कांडो में अंचलाधिकारी/ थाना अध्यक्ष पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करने तथा आरोप पत्र समर्पित करते हुए न्यायालय में इसका त्वरित विचारण हेतु प्रस्तुत करने का निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त अंचल में भूमि विवाद की होने वाली बैठक आवश्यक रूप से आयोजित करने तथा प्राप्त सभी मामले को उसी दिन प्रविष्टि कर पोर्टल पर दर्ज करने का निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त पोक्सो एक्ट, मधनिषेध, स्पीडी ट्रायल अन्य मामले को संबंधित वकीलों के द्वारा अधतन स्थिति का जाना एवं यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिए।बैठक में मधनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग की समीक्षा के दौरान उत्पाद अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि माह दिसंबर से अभी तक उत्पाद विभाग के द्वारा कुल अवैध शराब बिक्री एवं पीने के विरुद्ध 690 व्यक्तियों की गिरफ्तारी, 19493 लीटर
देशी एवं विदेशी शराब, 180 किलो महुआ, एवं 100 वाहनों को जप्त किया गया है।पुलिस के द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं पीने के विरुद्ध 264 व्यक्तियों की गिरफ्तारी, 9592 लीटर देशी एवं विदेशी शराब एवं 60 वाहनों को जप्त किया गया है।इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा उत्पाद न्यायालय के कोर्ट अनुसार सभी पीठासीन पदाधिकारी के द्वारा कार्यों की समीक्षा की गई एवं यथाशीघ्र लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही साथ वाहानों की नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया।पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा अवैध खनन परिवहन के मामलों में विशेष निगरानी रखे जाने के साथ ही अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना अध्यक्षों को दिया गया। संवेदनशील स्थल/बालू घाटों जहां अवैध खनन की संभावना बनी रहती है वैसे क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए निरंतर पुलिस गश्ती एवं ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखने का
निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कब्रिस्तान की पक्की घेराबंदी, अपूर्ण कब्रिस्तान घेराबंदी, मंदिर चारदीवारी निर्माण योजना, कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, नीलम पत्र वादों की समीक्षा किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया इस बैठक में अपर
समाहर्ता ललित भूषण रंजन, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, डीएलओ सच्चिदानंद सुमन, सदर एसडीपीओ, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास , सभी वरीय उप समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सभी थाना अध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।