राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वधान में देव चैती छठ मेला 2024 का उद्घाटन शुक्रवार की शाम पुरानी तालाब के निकट मुख्य मंच से किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किया जिलाधिकारी औरंगाबाद ने अपने संबोधन में कहा कि देव में संपन्न होने वाले छठ महापर्व में सभी लोगों को सजग रहते हुए कार्यक्रम को अच्छी तरह से संपन्न करना है।
अधिक गर्मी होने के कारण तथा मौसम के प्रभाव से कष्ट परेशानी श्रद्धालुओं को ना हो इस पर जिला प्रशासन सजग है इस कार्य में लगे हुए पदाधिकारीयो को इस पर ध्यान रखना चाहिए । डी एम ने कहा कि सभी जगह जहां जहां पानी शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है।
जहाँ अधिक भीड़ रहती है वहां विशेष ध्यान रखना आवश्यक है ।गर्मी से अगर किसी को अचानक परेशानी आती है तो नियंत्रण कक्ष में संपर्क करें ।पुलिस एवं दंडाधिकारी को जो ड्यूटी दी गई है वह सभी लोग प्रतिनियुक्ति के स्थान पर पूरी निष्ठा के साथ देखभाल में लगे रहेंगे।