औरंगाबाद।देव में साहित्यकार शंकर दयाल सिंह के ब्यक्तित्व एवं कृतित्व पर निबंध प्रतियोगिता की तैयारी पूरीइस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चें लेंगे भाग , चयनित प्रतिभागी जयंती समारोह में होंगे पुरस्कृत सूर्य नगरी देव क़ो साहित्य की नगरी में पहचान दिलाने वाले साहित्यकार शंकर दयाल सिंह जी का 87 वॉ जयंती समारोह के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को स्कूली बच्चों में प्रेरणा प्रदान करने के
लिए शंकर दयाल सिंह के ब्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया है । इसकी तैयारी की समिक्षा हेतु बैठक जन विकास परिषद के उपाध्यक्ष और इस कार्यक्रम के संयोजक वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बगीचा रिसौर्ट देव में हुई । सह संयोजक दीपक गुप्ता ने बताया कि सभी स्कूलों में सूचना भेजी गई है । सूचना के अनुसार सैकड़ों छात्रायें इसमें भाग लेंगे जिसकी परीक्षा आदित्या एस डी क्लासेस में होगी ।
शिक्षक संतोष सर नें कहा की साहित्यकारों की जीवनी क़ो आदर्श बनाने के लिए इस प्रतियोगिता क़ो सफल बनाकर एक मिशाल पेश किया जायेगा l जनेश्वर विकास परिषद के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे चयनित प्रतिभागी को 27 दिसंबर को आयोजित मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा । विदित हो कि पूर्व की तरह इस वर्ष भी साहित्यकार शंकर दयाल सिंह की जयंती दिव्य और भब्य रूप से मनाया जा रहा है ।
बगीचा रिसौर्ट में आयोजित कार्यक्रम के तहत 11 बजे मुख्य अतिथि द्बारा समारोह का उद्घाटन किया जाएगा । तत्पश्चात शंकर दयाल सिंह के ब्यक्तित्व एवं कुतित्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन है जिसमें प्रदेश भर के मुख्य साहित्यकार भाग लेंगे । इसके बाद प्रदेश के नवोदित साहित्यकारों, चयनित प्रतिभागियों, आयोजन समिति के सदस्यों और प्रायोजकों को अंगवस्त्र,मोमेन्टो और माला देकर सम्मानित किया जाएगा ।
सायम् को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें देश प्रदेश के नामचीन कवि भाग लेंगे । कार्यक्रम की सफलता हेतु व्यवस्था को कई विभागों में बांटकर विभाग वाइज जिम्मेदारी दी गई। कवि सम्मेलन के प्रायोजक शंभू पांडे, सम्मान समारोह के प्रायोजक शंभुशरण सिंह , कार्यक्रम स्थल बगीचा रिसोर्ट के प्रायोजक डा राजेंद्र प्रसाद संगोष्ठी के प्रायोजक रेशमी सिंह , सुर्य देव यादव और विरेन्द्र कुमार सिंह को धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्त की गयी बैठक में
शिक्षक बीरेंद्र सिंह, डॉ राजेंद्र प्रसाद,महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी,दीपक गुप्ता, आदित्य एसडी क्लासेस के शिक्षक संतोष कुमार, कृष्णा दुबे, एंकर प्रमोद कुमार,राकेश सिंह,रामजी सिंह, इक़बाल एहमद, उपेंद्र यादव, धनंजय सिंह, महेंद्र हार्ड, बलिराम चंद्रवंशी, अशोक सिंह उपस्थित थे l