देव प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चंदा में  दीप-सज्जा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले के देव प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चंदा में शनिवार  को दीपावली के अवकाश करने से पूर्व 2 बजे अपराह्न से दीप-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में नवनीत कुमार सिंह,प्रभारी प्रधानाध्यापक,म0वि0 दधपा एवं कमलेश कुमार सिंह,वरीय शिक्षक ,म0 वि0 नरची उपस्थित हुए।

- Advertisement -
Ad image

बच्चों के प्रतिभा का कौशल को देखकर उपस्थित अतिथि काफी प्रभावित हुए।मुख्य अतिथि नवनीत कुमार सिंह ने कहा इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों के छुपे प्रतिभा निखार आता है। सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।मुख्य अतिथि कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन करवाने के लिए विद्यालय परिवार बधाई के पात्र है जिन्होंने बच्चों के विकास हेतु हर संभव प्रयास करते है।

प्रतियोगिता के समापन के बाद बाल दिवस मनाया गया क्योंकि 14 नवंबर को विद्यालय में अवकाश घोषित है।प्रतियोगिता में कंचन कुमारी ने प्रथम,संध्या कुमारी द्वितीय एवं राखी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।साथ ही अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।मौके पर विद्यालय प्रधान प्रवीण कुमार मिश्र,शिक्षक रंजीत कुमार सिंह,रंजय कुमार ,रवि कुमार एवं नूतन कुमार उपस्थित थे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page