औरंगाबाद की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देव थाना क्षेत्र के जंगी बिगहा मुहल्ले स्थित एक घर से अवैध तरीके से रखे गए 30 लाख रुपए बरामद किया है और धनंजय सिंह सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बताया जाता है कि पुलिस ने पैसे किसके थे, कहां से आए थे और उसे किसे देना था इसकी जानकारी प्राप्त कर ली है और उसका खुलासा एसपी द्वारा एक प्रेसवार्ता कर किया जाएगा। लेकिन इतनी बड़ी रकम की बरामदगी और उस पैसे का स्पष्ट विवरण नहीं देना सवाल के घेरे में है।
इधर हिरासत में लिए गए तीनो को रात्रि में मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया और जांच कराकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।