महाबली बाबा चौहरमल विकास मंच कर्मा भगवान ग्राम सिमरिया में बाबा चौहरमल का जन्म जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया मंच का संचालन बाबा चौहरमल समिति का अध्यक्ष मोना पासवान अधिवक्ता सचिन रामाकांत पासवान कोषाध्यक्ष सुनील पासवान एवं पंचायत समिति कर्म भगवान उपाध्यक्ष राम पुकार पासवान द्वारा कार्यक्रम को संचालित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित औरंगाबाद शहर के विख्यात सर्जन डॉक्टर जन्मेजा ए ने सभा को संबोधित किया
संबोधन के क्रम में बाबा वीर चौहरमल के बारे में बताएं कि उनकी समाज के प्रति बाबा वीर चौहरमल का बहुत बड़ा योगदान रहा उसे समय जब शिक्षा से लोग वंचित थे उसे समय हर समाज के प्रति वफादारी के साथ शिक्षा के साथ चाहे किसी भी जाति के बहन बेटियों का शोषण हत्या बलात्कार जुर्म के खिलाफ इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ते थे पहले कलाम का युग नहीं था
इसीलिए बाबा वीर चौहान माल अपनी बहन बेटियों समाज को रक्षा करने के लिए तलवार लेकर के खड़ा रहते थे लेकिन आज का ज युग है कलम का युग है बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में डॉक्टर जन्मजय सर ने बताया की बाबा साहब सभी के लिए एक समान एक समान कानून बनाए हैं।
सभी समाज में स्वतंत्रता सामा ता का अधिकार प्राप्त है इसलिए आज के युग में आज के दौर में सभी को आगे बढ़ाने सभी को पढ़ने विकास करने में कोई बाधा उत्पन्न नहीं है सभी मंच पर उपस्थित उप प्रमुख बादशाह जी डॉक्टर उपेंद्र पासवान डॉ रामविलास पासवान सिकंदर पासवान अवधेश पासवान सभी ग्रामीण मौजूद रहे।