धूमधाम से मनाई गई बाबा चौहरमल की जयंती

2 Min Read
- विज्ञापन-

महाबली बाबा चौहरमल विकास मंच कर्मा भगवान ग्राम सिमरिया में बाबा चौहरमल का जन्म जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया मंच का संचालन बाबा चौहरमल समिति का अध्यक्ष मोना पासवान अधिवक्ता सचिन रामाकांत पासवान कोषाध्यक्ष सुनील पासवान एवं पंचायत समिति कर्म भगवान उपाध्यक्ष राम पुकार पासवान द्वारा कार्यक्रम को संचालित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित औरंगाबाद शहर के विख्यात सर्जन डॉक्टर जन्मेजा ए ने सभा को संबोधित किया

- Advertisement -
Ad image

संबोधन के क्रम में बाबा वीर चौहरमल के बारे में बताएं कि उनकी समाज के प्रति बाबा वीर चौहरमल का बहुत बड़ा योगदान रहा उसे समय जब शिक्षा से लोग वंचित थे उसे समय हर समाज के प्रति वफादारी के साथ शिक्षा के साथ चाहे किसी भी जाति के बहन बेटियों का शोषण हत्या बलात्कार जुर्म के खिलाफ इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ते थे पहले कलाम का युग नहीं था

इसीलिए बाबा वीर चौहान माल अपनी बहन बेटियों समाज को रक्षा करने के लिए तलवार लेकर के खड़ा रहते थे लेकिन आज का ज युग है कलम का युग है बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में डॉक्टर जन्मजय सर ने बताया की बाबा साहब सभी के लिए एक समान एक समान कानून बनाए हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सभी समाज में स्वतंत्रता सामा ता का अधिकार प्राप्त है इसलिए आज के युग में आज के दौर में सभी को आगे बढ़ाने सभी को पढ़ने विकास करने में कोई बाधा उत्पन्न नहीं है सभी मंच पर उपस्थित उप प्रमुख बादशाह जी डॉक्टर उपेंद्र पासवान डॉ रामविलास पासवान सिकंदर पासवान अवधेश पासवान सभी ग्रामीण मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page