दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहा है औरंगाबाद का समाजसेवी,इलाज के लिए मदद की दरकार,लोगों से लगाई जा रही गुहार

2 Min Read
- विज्ञापन-

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद। जम्होर थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी रामनाथ सिंह के 32 वर्षीय पुत्र अंजनी कुमार आज दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे है और उनके इलाज के लिए भरी रकम की जरूरत है। जिसके लिए शहर के युवाओं ने फेसबुक, इंतग्राम और वॉट्सएप के विभिन्न ग्रुप में संदेश पोस्ट कर मदद की अपील की है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जानकारी देते हुए औरंगाबाद निवासी एवं बिहार के प्रसिद्द कॉमर्स टीचर एवं मेंटोर धीरज सिंह सचदेवा ने बताया कि अंजनी कुमार बहुत ही व्यवहारिक, मृदुल भाषी और शांत स्वभाव के हैं और ये हमेशा सामाजिक कार्य में और दूसरों की मदद करने में सबसे आगे रहे हैं। कोरोना के समय में भी इन्होंने बिना अपने जीवन की परवाह किए कई गरीब परिवार की मदद की।

उस दौरान ये दो बार कोरोना के भी शिकार हुए। इतनी कम उम्र में इन्होंने अपने गांव के सारे मंदिर और पूजा कार्यक्रम की जिम्मेवारिया ले रखी थी और उसे अच्छे ढंग से निर्वहन भी किया। ये अभी केनरा बैंक के लिए DSA का काम करते थे और उसमें भी इन्होंने अच्छा काम किया। श्री सचदेवा ने कहा कि आज
आज हमारे बीच के रहने वाले इस भाई को अब हम लोगों के मदद की जरूरत है।

क्योंकि इनका नर्वस सिस्टम ब्रेकडाउन जिसके कारण इनके न्यूरॉन्स टूट रहे हैं। वे पिछले 6 दिनो से सर गंगा राम हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट है। डॉक्टर का कहना है कि अभी लंबा टाइम लगेगा क्योंकि अभी यह पूरी तरह से अनकॉन्शियस है। ऐसी स्थिति में एक समाजसेवी के जीवन को बचाने में लोगों को आगे आने की अपील की गई है।

Share this Article

You cannot copy content of this page