औरंगाबाद। कुटुंबा थाना क्षेत्र के तमसी मोड़ के समीप बुधवार को दो बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार एक महिला समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इस हादसे में एक बाइक पर रहा नवजात तथा दूसरे बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
मृतकों की पहचान नवीनगर प्रखंड अंतर्गत बरूना गांव निवासी अनुज साव की पत्नी मीना देवी, निकेश विश्वकर्मा एवं झरी बलथर गांव के टिंकू विश्वकर्मा के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार निकेश विश्वकर्मा अपने भाई के साले टिंकू विश्वकर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर नवीनगर से अंबा की ओर आ रहा था. वही बरुणा गांव के ही मनोज साव अपनी भाभी मीना देवी को लेकर देव थाना क्षेत्र के बनुआ खैरा से अपने घर बरूना की ओर आ रहा था.
इसी क्रम में तमसी मोड पर दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. मीना देवी अपनी गोद में नवजात शिशु को ली हुई थी. जिसमें मीना देवी एवं निकेश विश्वकर्मा की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. आसपास के लोग एवं पुलिस की मदद से टिंकू विश्वकर्मा एवं मनोज साव को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल को कुटुंबा पहुंचाया गया, जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
इधर पता चला कि टिंकू विश्वकर्मा की मौत इलाज के लिए बनारस ले जाने के क्रम रास्ते में हो गई. फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों को इसकी सूचना दी और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है.