औरंगाबाद। औरंगाबाद सदर अस्पताल के चिकित्सक पिछले दो माह से वेतन का भुगतान नहीं होने से हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया है। चिकित्सकों के द्वारा इससे संबंधित एक ज्ञापन भी सिविल सर्जन को भी दिया गया है। सिविल सर्जन को दिए गए ज्ञापन में चिकित्सकों ने बताया कि 2 माह से उन लोगों के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। बावजूद वे सदर अस्पताल में अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक निभा रहे हैं।
वेतन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिए गए ज्ञापन में चिकित्सकों ने उल्लेख किया है कि यदि 3 जुलाई तक उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो सभी 4 जुलाई से हड़ताल पर चले जाएंगे।
इधर चिकित्सकों के बकाए वेेेतके भुगतान से संबंधित मामले की जानकारी के लिए सदर अस्पताल के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वेतन का भुगतान चिकित्सकों की कमी के कारण नहीं हो सका है। क्योंकि सिविल सर्जन के द्वारा सभी चिकित्सकों से उनके स्थानीय पते की मांग की गई थी।
लेकिन समय पर किसी ने स्थानीय पते की जानकारी नहीं दी। जिसके कारण उनके वेेेतका भुुुुुगनहीं हो सका।लेकिन अब उनलोगो के द्वारा स्थानीय निवास स्थान की जानकारी दे दी गई है। जिसके उनके वेतन दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और उसका भुगतान कर दिया जाएगा।
अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि सिविल कोर्ट के जज के निर्देशानुसार सिविल सर्जन को कोर्ट में प्रतिदिन एक चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति का निर्देश प्राप्त हुआ था। इसके लिए कोर्ट में ड्यूटी के लिए चिकित्सकों का रोस्टर तैयार किया गया था।जिसके तहत प्रत्येक 15 दिन पर एक चिकित्सक को जाकर वहां ड्यूटी देनी थी। परंतु कोई चिकित्सक सिविल कोर्ट में रोस्टर के हिसाब से उपस्थित नही हुए।
इतना ही नहीं चिकित्सकों के इस व्यवहार को देखते हुए सिविल सर्जन द्वारा उनकी समस्याओं और उनके व्यवहार को समझने के लिए एक मीटिंग भी बुलाई गई थी। मगर उक्त बैठक में कुछ चिकित्सकों को छोड़कर कई चिकित्सक उपस्थित नही हुए और उनके द्वारा उत्पन्न की गई।संवाद हीनता से सदर अस्पताल का कई कार्य प्रभावित हो रहा है।डीएस ने कहा कि वेतन का भुगतान कोई समस्या नहीं।