रफीगंज से संदीप की रिपोर्ट
औरंगाबाद। सोन उच्चस्तरीय नहर कैनाल में पोगर के पास दोस्तों के साथ नहाने शहर के हाजीपुर गोला निवासी पंकज कुमार के डूबने के 24 घण्टे बाद शव बरामद कर लिया गया।थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि शनिवार को हाजीपुर गोला से 9 नवयुवक स्नान करने के लिए पोगर नहर में गए थे।
स्नान करने के क्रम में पंकज कुमार नहर में ही डूब गया इसकी सूचना मिलने ही स्थानीय थाने के पुलिस मौके पर पहुंची। और स्थानीय गोताखोर द्वारा खोजने में लग गयी।काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों के मेहनत से आज लगभग 2 बजे डूबने के स्थान से कुछ दूरी पर पोगर गांव के समीप ही मिला।
जिसे कब्जे में लेकर यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया।अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि कागजी प्रक्रिया के बाद परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता दिया जायेगा।