औरंगाबाद। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर मनोज कुमार झा एवं प्रदेश प्रवक्ता शक्ति कुमार सिंह के द्वारा जिला प्रवक्ता के रूप में औरंगाबाद में पुनः प्रो डॉक्टर रमेश यादव को जिला प्रवक्ता बनाया गया। साथ ही साथ उदय भारतीय को भी प्रवक्ता मनोनीत किया गया।
डॉ रमेश यादव को पार्टी ने प्रवक्ता बनाया इसके लिए राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश सचिव कौलेश्वर प्रसाद यादव, इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह, युसूफ आजाद अंसारी, जिला पार्षद राजद के वरिष्ठ नेता शंकर यादवेंदु, अनिल यादव, अमरेंद्र यादव, आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्ज्वल, डॉक्टर संजय यादव पूर्व जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, मनोरमा पासवान, उषा रंजन, उर्मिला सिंह, पूनम यादव, इंदल यादव आदि ने बधाई दी है।
नेताओं ने कहा कि रमेश यादव राष्ट्रीय जनता दल के वफादार, जानदार और शानदार नेता है और ये अपने कार्यों की बदौलत पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का दिल जीत चुके है। यही कारण है कि पार्टी के प्रति इनके समर्पण को देखते हुए पार्टी ने इन्हें पुनः जिम्मेवारी दी है। ये अपनी जिम्मेवारी का अक्षरशः पालन करेंगे।