औरंगाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रविवार के अपराह्न दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया। जारी रिजल्ट में बिहार से 51 छात्र छात्राओं ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई।
इन टॉप टेन की श्रेणी में औरंगाबाद के ग्रामीण परिवेश में सामान्य जीवन के साथ दो बच्चों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। इन सफल हुए बच्चों में एक है बारुण की सेजल जिन्होंने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 500 में 484 अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान प्राप्त किया है।
जबकि दाउदनगर के शमशेर नगर के नारायण इंटर स्कूल में पढ़ने वाले अंकित कुमार ने 481 अंक लाकर आठवें स्थान प्राप्त कर पूरे गांव के ग्रामीण को गौरवान्वित किया है। सेजल टीचर बनकर बच्चों के शैक्षणिक माहौल को दुरुस्त करना चाहती है। सेजल के पिता सुरेंद्र चौधरी टोला सेवक एवं मां गृहिणी है।
सेजल ने अपनी सफलता के पीछे मां पिता एवं गुरुजनों का आशीर्वाद बताया है और कहा कि सही मार्गदर्शन एवं सतत प्रयास ही सफलता की कुंजी है। वही दाउदनगर प्रखंड के शमशेर नगर के नारायण इंटर स्कूल के छात्र शमशेर नगर निवासी अंकित कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर टॉप टेन में आठवां स्थान और जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
जगन्नाथ प्रसाद- सुशीला देवी का पुत्र अंकित कुमार आईएएस बनना चाहता है। अपनी सफलता का माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए अंकित ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आने पर बहुत अच्छा लग रहा है. उन्हें उम्मीद थी कि वह टॉप टेन में चौथे-पांचवे स्थान पर रहेंगे।
लेकिन फिर भी बेहतर प्रदर्शन रहा है और वे संतुष्ट हैं। उन्होंने मेहनत और लगन के साथ स्वाध्याय पर ध्यान दिया। स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ सेल्फ स्टडी पर ध्यान दिया. उनका लक्ष्य इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप टेन में और भी बेहतर स्थान लाने का है। वे अपनी पढ़ाई पूरी कर आईएएस बनना चाहते हैं।