औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह के प्रयास से कालका एक्सप्रेस का अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर होगा ठहराव

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। सांसद सुशील कुमार के अथक प्रयास से लोकसभा क्षेत्र के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर ट्रेन नम्बर 12311/12312 हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस का ठहराव करवाया गया है। यह ट्रेन हावड़ा जंक्शन से कालका तक जाएगी। ट्रेन के ठहराव होने पर सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है और आभार व्यक्त किया है।

- Advertisement -
Ad image

मंगलवार के अपराहन सवा चार बजे भाजपा जिला प्रवक्ता ने मितेंद्र सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस आशय की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सांसद शीघ्र ही हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को स्टेशन से रवाना करेंगे। बताते चले कि क्षेत्र की जनता कालका एक्सप्रेस के ठहराव की मांग सांसद से लगातार करती आ रही थी। जनता की मांग को देखते हुए सांसद इस कार्य में जुटे और उनके कठिन परिश्रम से इस ट्रेन का ठहराव होगा।

गौरतलब है कि इसके पूर्व भी सांसद के अथक प्रयास से लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं और कई महत्वपूर्ण ट्रेन का ठहराव करवाया गया है एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लगातार विकास का कार्य तेजी से हो रहा है। साथ ही साथ अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पहले की अपेक्षा काफी आकर्षक और खुबसूरत भी हो रही है। सांसद के इस नेक कार्य के लिए लोकसभा क्षेत्र और जिलावासियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सांसद सुशील कुमार सिंह को आभार व्यक्त किया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

आभार व्यक्त करने वालों में भाजपा के वरीय नेता सुनील सिंह, कर्नल सुधीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, युवा भाजपा नेता प्रवीर सिंह,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शुभेंदु शेखर सिंह, रमन सिंह, लोकसभा संयोजक अनिल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, समाजसेवी अजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, जिला महामंत्री मुकेश सिंह, सूर्यपत सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष रामेश्वर बैठा, संजीव पाठक, भोला सिंह, नलिनी रंजन, अंकित सिंह, सोनू सिंह, टनटन सिंह, अखिलेश मेहता, राकेश कुमार देवता शामिल हैं।

इसके अलावा भाजपा नेता मुनीन्द्र राम, प्रवीण गुप्ता, प्रफुल्ल सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता, भरत सिंह, उदय सिंह, लोकसभा विस्तारक विकास कुमार उर्फ भोजपुरिया बाबा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय सिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनिता सिंह, जुलेखा खातून,अंजली सिंह, सारिका शेखर, गुड़िया सिंह, केदार सिंह, जिला पार्षद धनंजय सिंह, प्रदीप चौरसिया,सुबोध सिंह, रवि सिंह,आशु अभिनव, अमिताभ सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने भी प्रधान मंत्री एवं रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page