एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की बैठक रविवार को जिला कार्यालय में हुई, इसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी ओमप्रकाश ने की, बैठक का संचालन जिला सचिव सुमित कुमार ने किया,
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय सचिव आदित्य श्रीवास्तव शामिल हुए, शहर में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में जुटे हुए पदाधिकारी को मोमेंटो भेंट उन्होंने सम्मानित करते हुए कहा कि हमारी टीम दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए शहर की सभी पूजा पंडालो के पास पूरी तरह मुस्तैद रही, हमारी टीम के द्वारा एक गश्ती दल इकाई को गठित करते हुए पूरे मेले में भ्रमण किया गया वैसे शरारती तत्वों पर हमारी टीम की पूरी निगरानी रही जिससे शहर की पूजा व्यवस्था भंग ना किया जा सके,
जिले के सभी चौक चौराहा पर हमारी टीम जिला प्रशासन के साथ पूरी तरह तत्पर रही जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो यातायात की जाम की समस्या शहर में ना हो सके इसके लिए टीम हमारी यातायात को शहर में सुचारू रूप से संचालित रखने में प्रशासनिक सहयोग में लगी रही, जिला प्रशासन एवं सभी पूजा समिति के सहयोग से दुर्गा पूजा शहर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ इसके लिए हमारे टीम सभी के प्रति आभार व्यक्त करती है,
इसलिए दुर्गा पूजा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी को हमारे टीम के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है, हमारे संगठन का मूल उद्देश्य हमेशा रहा है शहर में हर पूजा त्यौहारों में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासनिक सहयोग करना। आगे भी जिला प्रशासन के सहयोग के लिए हमारी टीम सदैव तत्पर रहेगी जिस शहर का शांति व्यवस्था कायम रहे।
इस मौके पर रणवीर सिंह, निखिल सिंह, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, सुमित कुमार, अमर कुमार अन्य कई लोग मौजूद रहे।