एक बार फिर बिहार को टॉपर्स देने की कवायद में जुटा राज्य का यह प्रतिष्ठित संस्थान

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद ही नहीं बिहार में वाणिज्य की पढ़ाई की प्रमुख संस्था सचदेवा कॉमर्स क्लासेज एक बार फिर इस संकाय में टॉपर्स देने की कवायद में जुट गया है। गौरतलब कि संस्था ने पिछले दस वर्षों में आठ टॉपर देकर बिहार में एक पहचान बनाई है। वर्ष 2014 में संस्था के पियूष सिन्हा ने छठा एवं अभिषेक कुमार ने दसवां स्थान प्राप्त कर बिहार के शिक्षा जगत में हलचल मचा दी।

- Advertisement -
Ad image

उसके बाद संस्थान के प्रतीक कुमार ने वर्ष 2018 में पांचवा, वर्ष 2021 में कोरिया काल की त्रासदी के बावजूद सुगंधा गुप्ता ने पहला एवं शाहिमा बानों ने चौथा स्थान प्राप्त कर एक बार फिर बिहार में तहलका मचाया। फिर संस्थान ने वर्ष 2023 में तीन टॉपर्स दिए। इनमे रजनीश पाठक ने पहला, तनुजा सिंह ने दूसरा एवं विधि सिंह ने चौथा स्थान प्राप्त कर बिहार में औरंगाबाद की धाक जमा दी।

वर्ष 2023 में इस संस्था के 16 बच्चे टॉपर्स की श्रेणी में अपनी जगह बनाई और उनकी तीन दिनों तक विधिवत काउंसिलिंग की गई। लेकिन लंगवेज और लिट्रेचर में उनका सिर्फ तीन ने ही बेहतर किया और वे सफल हुए। इस वर्ष भी अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए संस्था ने न सिर्फ छात्र छात्राओं को विषयगत पढ़ाई कराई बल्कि लैंग्वेज एवं लिट्रेचर पर भी फोकस किया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

यही कारण है कि आज इस संस्था के सभी बच्चे अपना बेहतर करने पर जोर दे रहे है। संस्था के छात्र छात्राएं टॉप टेन में जगह बना सके उसके लिए संस्थान के निदेशक धीरज सिंह सचदेवा और मेंटोर रिचा सिंह हर उस कमी को दूर करने की कोशिश की जो उनके प्रगति में बाधक बनने वाले थे।

लगातार टेस्ट से बच्चों के अंदर परीक्षा को लेकर पनपने वाले डर भी समाप्त हो चुके है और उनके अंदर परीक्षा के परिणाम बिहार में जगह बनाने की होड़ लगी हुई है।

Share this Article

You cannot copy content of this page