रफीगंज(औरंगाबाद )।पुलिस ने बौर गांव से देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि रविवार की संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि बौर गांव में अनुज पासवान के घर एक व्यक्ति आए हुए हैं।
जिनके पास एक देशी कट्टा है, किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना पर आवश्यक कारवाई करते हुए बौर गांव स्थित अनुज पासवान के घर पहुँच कर छापेमारी किया गया, छापेमारी के क्रम में अवैध हथियार रखे जाने की सूचना पर तलाशी हेतु घर में प्रवेश किया तो घर के अंदर दो व्यक्ति इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगे, जिनमे से एक व्यक्ति को रोका गया जबकि दूसरा व्यक्ति घर से कूदकर भगने में सफल रहा।
पहले ब्यक्ति से नाम-पता पूछा गया तो जम्होर थाना के जम्होर गांव निवासी विक्रम कुमार व घर से कूदकर भागने ब्यक्ति नाम पता पूछा गया तो बौर गांव निवासी अनुज पासवान पूछताछ में बताया गया। विधिवत तलासी के क्रम में करकट के ऊपर पुआल में छिपाकर रखा हुआ एक देशी 12 बौर का कट्टा को बरामद करते हुए, विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात जमा तलाशी लेने पर पैंट के पॉकेट से एक सिल्वर रंग का रेडमी का स्मार्ट फोन बरामद किया।
12 बौर के देशी कट्टा एवं मोबाईल फोन को बरामद के साथ अपराधी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। भागे हुए व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया एवं गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया।।