एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो जिला कोर कमेटी की बैठक आयोजित 

2 Min Read
- विज्ञापन-

आगामी कार्यक्रम व संगठन को प्रखंड स्तर पर जल्द से जल्द विस्तार करने पर की गई चर्चा

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के जिला कोर कमेटी की बैठक शहर के एक निजी होटल में आयोजित हुए। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी ओमप्रकाश ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हुए आदित्य श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बताया कि बैठक में कई आगामी होने वाले कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई यह बैठक का मुख्य उद्देश्य है की संगठन को जिले के सभी प्रखंड स्तर पर जल्द विस्तार किया जाए

ताकि संगठन के कार्यों में बल मिल सके! असहाय जरूरतमंद शोषित लोगों को हमारे संगठन न्याय दिला सके! वहीं आगामी कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए बताया कि औरंगाबाद जिले में अक्टूबर माह में प्रतिभा मगध रत्न सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस कार्यक्रम में पूरे मगध जिले से प्रतिभावान व्यक्तियों को चयनित कर उन्हें प्रतिभा मगध रत्न से सम्मानित किया जाएगा चाहे खेल जगत से या शिक्षा के क्षेत्र से, साहित्यिक क्षेत्र से, संगीत के क्षेत्र से, नृत्य के क्षेत्र से, चित्रकला के क्षेत्र से, समाज सेवा के क्षेत्र से, ऐसे विभिन्न क्षेत्र के प्रतिभावान व्यक्तियों का नाम चयनित किया जा रहा है और उन्हें अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए सम्मानित किया जाएगा।ऐसे कार्यक्रमों से प्रतिभाशाली लोगों प्रोत्साहित होते हैं और उनका उत्साहवर्धन होता है!

हमारे संगठन का उद्देश्य यही है भ्रष्टाचारी विभागीय तंत्रों के खिलाफ प्रताड़ित लोगों को न्याय दिलाना, हमारे संगठन भ्रष्टाचार के दमन के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम करती है जिससे देश में बढ़ती भ्रष्टाचार अभिशाप को जड़ से समाप्त किया जा सके, आज के समय में हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है

इसके दमन से असहाय परिवार शोषित हो रहे हैं जो कि आने वाले समय में एक बुरा परिणाम लेने वाला है, यदि भ्रष्टाचार के खिलाफ हम सभी आवाज नहीं उठाई तो आने वाला समय यह एक बड़ा अभिशाप बनकर साबित होगा, इस मौके पर रणवीर सिंह, निखिल सिंह, सुमित सिंह, अनिल कुमार मौजूद थे

Share this Article

You cannot copy content of this page