औरंगाबाद।जिले में शनिवार को एसपी स्वप्रा गौतम मेश्राम की अध्यक्षता में योजना भवन में जिला स्तरीय मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर,1अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दाउदनगर, पुलिस उपाधीक्षक(रक्षित),पुलिस उपाधीक्षक यातायात,पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना,सभी प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक जिले के सभी अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, महोदया के द्वारा निम्न विषयों पर निर्देश दिये गये,आगामी काराकाट लोकसभा चुनाव से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए साथ हीं .गश्ती समीक्षा एवं निर्देश।प्रत्येक दिन इकाई से वाहन चेकिंग बैंक चेकिंग पेट्रोल पम्प की चेकिंग करने हेतु आदेशित किया गया।
अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध सतत छापामारी करने,मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत निरंतर छापामारी करने काण्डों का निष्पादन की समीक्षा एवं निर्देश।भूमि विवाद से संबंधित मामलों निवारण हेतु निर्देशित किया गया।
शस्त्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया।
अनुoजाo/जनo जाo से संबंधित कांडो की समीक्षा के साथ अन्य विविध विषयों पर एसपी के द्वारा महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए। गए