औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने जिले के तीन कुख्यात एवं टॉप 10 में शामिल अपराधियों की सूची जारी की है। जारी सूची के अनुसार तीनो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कराने वालों को एक एक लाख रुपए नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
एसपी ने बताया कि कुख्यात अपराधियों में चार कांड का अभियुक्त बिहार रवानी उर्फ श्याम बिहारी जी उर्फ बिहार चंद्रवंशी, पिता शिव शंकर वाणी उर्फ शंकर रवानी साकिन जुझारपुर थाना गोह जिला औरंगाबाद, चार कांड का अभियुक्त सुभाष यादव पिता सीताराम
यादव साकीन काजी बीघा थाना गोह औरंगाबाद, तीन कांडों का अभियुक्त बिंदेश्वरी पासवान उर्फ दुबे पिता जमुना पासवान साकिन पहाड़पुर थाना गोह जिला औरंगाबाद सम्मिलित है।