औरंगाबाद। सदर प्रखंड के फेसर पंचायत के आलमपुर गांव में बुधवार को आयोजित समारोह में औरंगाबाद सांसद अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा का अभिनंदन किया गया। इस दौरान सांसद ने यहां के मतदाताओं के प्रति आभार जताया और ग्रामीणों की कर समस्या सुन उसके शीघ्र निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि आपके वोट और दुआ की बदौलत सेवा करने का मुझे अवसर मिला है। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि क्षेत्र के हर जटिल से जटिल मुद्दो को संसद के पटल पर रखें और समस्या का समाधान करें। उन्होंने कहा कि मैं जाति धर्म-जाति से ऊपर उठकर लोगों की सेवा करूंगा।
उन्होंने कहा कि मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता पर अपने विश्वास एवं भरोसा जताया है। वह विश्वास कभी भी टूटने नहीं दूंगा। यह जीत मेरी नहीं बल्कि आपकी जीत है। उन्होंने विकास कार्यों को गति देने और जनसमस्याओं को दूर करने की बात कही। इस अवसर पर सांसद ने वहां अनिल खाद भंडार का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।