फेसर थाना के आलमपुर गांव में नहर में डूबी महिला का 24 घंटे के बाद मिला शव,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव स्थित नहर में डूबी महिला सबिता देवी के शव को पुलिस ने 24 घंटे के बाद मंगलवार को बरामद किया है। शव की बरामदगी के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

- Advertisement -
Ad image

इधर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने आए देव थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा निवासी मृतका के भाई अमित कुमार ने बताया कि उनके जीजाजी 5 भाई है और एक महीना पहले जमीन बटवारा में बहन के हिस्से खेत आ गया। बस उसी बात को लेकर बराबर उसके साथ मारपीट की जाती थी। बहन के साथ मारपीट न हो इसको लेकर बैठक भी उसके ससुराल वालों के साथ की गई।

लेकिन लगातार उसके साथ मारपीट किया जाता था। मारपीट होता देख बहन को अलग घर बना दिया गया। ताकि वह वहां रह सके। इसी बीच कल सोमवार को सुबह उसका फोन आया कि घर में रहने जा रहे है तब ससुराल में मारपीट की जा रही है। अमित ने बताया कि बहन के दो देवर और दो गोतनी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और नहर में फेंक दिया। हालांकि सोमवार को मृतका के बच्ची ने भी अपने मां को मारपीट कर नहर में फेके जाने का जिक्र किया था।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

खबर लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी के लिए कोई आवेदन नहीं दिया जा सका है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मायके वालों से यदि आवेदन प्राप्त होता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page