फेसर थाना के गोला बाजार में चोरों का उत्पात, पुलिसिया गस्ती को धत्ता बता एक ही रात चार दुकानों में की चोरी

2 Min Read
- विज्ञापन-

अभिषेक तिवारी

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद। फेसर थाना के गोला बाजार में पुलिसिया गस्ती को धत्ता बताते हुए चोरों ने एक ही रात में चार दुकानों में चोरी कर लाखों की सामग्री पर हाथ साफ कर दिया और चोरी की घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए। चोरों ने चोरी के दौरान तीन होटल एवं एक पान की दुकान को अपना निशाना बनाया है।

चोरी की इस घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों में काफी आक्रोश है और पॉलिसिया कार्यशैली पर सभी सवाल खड़े कर रहे हैं। चोरी की घटना मुन्ना होटल, मुकेश होटल, छोटू के मां वैष्णवी होटल एवं मुन्ना पान दुकान में हुई है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

घटना की जानकारी दुकानदारों को बुधवार की सुबह हुई जब आस पास के लोग मॉर्निंग वाक को निकले। चोरों ने मुन्ना होटल से दस हजार रुपए की बैटरी, पांच हजार रुपए नगद एवं पांच हजार की मिठाई, मुकेश होटल से बैटरी, 20 हजार की मिठाई एवं कैश काउंटर के सभी रुपए, छोटू होटल से बैटरी एवं 15 हजार की मिठाई का पैसा तथा मुन्ना पान दुकान से चार हजार का कैमरा, बैटरी एवं कैश काउंटर से पैसे लेकर फरार हो गए है।

चोरी की घटना की सूचना फेसर थाने की पुलिस को दे दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share this Article

You cannot copy content of this page