औरंगाबाद।फेसर थाना क्षेत्र के पोखराहा गांव में रविवार के अपराह्न डेढ़ बजे दो किसानों के खलिहान में रखे धान को बोझों में आग लग गई। इस अगलगी की घटना में दोनों किसानों के 1800 बोझे आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गए।
इस अगलगी की घटना में लाखों रुपए की क्षति का अनुमान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खलिहान गांव के ही किसान रामव्रत शर्मा एवं उनके पुत्र तथा अजय शर्मा का था। रामव्रत शर्मा के चार एकड़ तथा अजय शर्मा के छह एकड़ में धान की खेती की थी। सभी बोझे काटकर खलिहान में रखे गए थे।
दोपहर को आग लगने की जानकारी पर गांव के अन्य ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और सोने अपने प्रयास से आग बुझाने में लग गए। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद शाम चार बजे आग पर काबू पाया।
लेकिन तब तक 1800 बोझे आग की तपिश में जलकर राख हो गए। इस अगलगी की घटना से दोनों किसानों की कमर टूट गई है। ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई है ताकि किसान पुनः खेती के लिए खड़े हो सके।