औरंगाबाद।सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के रघौलिया गांव में शनिवार को एक 25 वर्ष युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है। युवक के आत्महत्या के बाद शनिवार की रात्रि 8:00 बजे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। युवक की आत्महत्या किए जाने की जानकारी परिजनों को सुबह हुई।
उसे जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में हाहाकार मच गया और उनका रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया। बताया जाता है कि युवक के पिता बिहार के खगड़िया में कार्यरत थे। जानकारी मिलते ही वे रात्रि में पहुंचे। तब जाकर उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया।