औरंगाबाद।फेसर थाना क्षेत्र के टेगवा गांव में दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है। मृतक विवाहिता की पहचान गांव के ही दिनेश यादव के पुत्र बबलू यादव की पत्नी ब्यूटी कुमारी के रूप में की गई है।
सोमवार की देर रात सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आए पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के खाटीन गांव निवासी मृतका के परिजनों ने बताया कि वर्ष 2020 में ब्यूटी की शादी की गई थी। उस समय उसके ससुराल वालों को पांच लाख कैश, बाइक खरीदने के लिए एक लाख अलग से दिया गया था।
इसके साथ साथ उनके डिमांड के अनुसार अनेक सामग्रियां भी दी गई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक ठीक रहा। लेकिन दहेज की हवस ने ससुराल वालों को अंधा कर दिया था और उसको लेकर लगातार उसकी पिटाई की जाने लगी। जिसके लिए समझौते भी हुए मगर कोई सुधार नहीं हुआ।
परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी ऑल्टो कार की मांग को लेकर ससुराल वालों के द्वारा मारपीट की गई थी। मगर मामला सोमवार को काफी बढ़ गया और कार की मांग को लेकर ब्यूटी की खूब पिटाई की गई।
जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया।
मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इधर विवाहिता की मौत के बाद पुलिस ने देर रात शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।