औरंगाबाद ओबरा थाना की पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के अरंडा गांव के समीप से न 139 पर अवैध तरीके से फर्जी रसीद बनाकर वसूली करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
बुधवार की शाम 7:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार ओबरा थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि अरंडा गांव के पास फर्जी रसीद बनाकर तीन युवकों के द्वारा वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है। सूचना मिलते हैं दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने एक व्यक्ति को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी के क्रम में उसके पास से एक फर्जी रसीद का बुकलेट प्राप्त हुआ पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि वह अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर यह काम करीब 5-6 महीना से कर रहा है।