औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन तैयारी से संबंधित सभी पदाधिकारियों एवं दण्डाधिकारियों के साथ ब्रिफिंग बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में शारीरिक सक्षमता जांच को संवेदनशील तरीके से अत्यंत ही पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई।
बैठक में प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा श्रीमती रत्ना प्रियदर्शनी के द्वारा के द्वारा बताया गया कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु कुल- 217 रिक्त पदों के विरुद्ध कुल- आवेदन प्राप्त हुए है, जिसकी शारीरिक दक्षता / सक्षमता जांच परीक्षा दिनांक-05.05.2025 से 03.06.2025 तक सच्चिदानन्द सिन्हा कॉलेज का खेल मैदान, अनुग्रह नगर, औरंगाबाद में संचालित की जाएगी, जिसका प्रवेश पत्र दिनांक-28.04.2025 से गृह रक्षा वाहिनी की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
अभ्यर्थी अपना-अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड कर निर्धारित तिथि पर अपना सरकार द्वारा मान्य फोटो युक्त पहचान-पत्र (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस इत्यादि) के साथ उपस्थित होंगे। सभी अभ्यर्थियों की आधार आधारित बायोमैट्रिक जांच की जायेगी। तदोपरान्त अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी। अन्य किसी प्रकार के कागजात के आधार पर प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा स्वच्छ नामांकन हेतु विभिन्न स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यों का संपादन हेतु विभिन्न कोषांग गठन कर नोडल पदाधिकारी तथा आवश्यक संख्या में सदस्यों को नामित किया गया है। जो उच्च स्तरीय समिति विभिन्न कार्यों हेतु गठित समितियां के निर्धारित कार्यों को अपने देखरेख में करवाना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शारीरिक सक्षमता जांच दिनांक 05 मई से प्रारंभ होगी जो 03 जून तक चलेगी। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 05 मई अप्रैल से 27 मई (राजपत्रित व रविवारीय अवकाश के दिन को छोड़ कर) की तिथि निर्धारित की गयी है, जिसमें कुल 23580 अभ्यर्थी भाग लेंगे, जबकि 28 मई से 03 जून तक महिला एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों की शारीरिक सक्षमता जांच होगी, जिसमें कुल 7078 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। सभी सक्षमता जांच परीक्षा सच्चिदानन्द सिन्हा कॉलेज का खेल मैदान,
औरंगाबाद में ही आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग प्रवेश द्वार पर ही की जाएगी ,जहां सभी अभ्यर्थियों का आधार आधारित बायोमेट्रिक जांच के पश्चात ही उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। इस दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम प्रवेश पत्र तथा आवश्यक पहचान पत्र दिखा कर अपना निबंधन कराना होगा, तत्पश्चात उन्हें दौड़, शारीरिक जांच, उंची कूद, गोला फेंक, लम्बी कूद की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभ्यर्थियों के प्रवेश के दौरान सिर्फ अभ्यर्थियों को ही उनकी पहचान के आधार पर प्रवेश देना है। उनके अतिरिक्त किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों एवं कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस परीक्षा को अत्यंत ही गंभिरता एवं संवेदनशीलता के साथ पूर्ण कराना ही हमारी जिम्मेवारी है। इसमें अभ्यर्थियों के प्रति कोई भी पदाधिकारी अथवा अन्य कर्मीयों द्वारा कोई भी संलिप्तता अथवा अन्य सहयोग कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारी, दण्डाधिकारी एवं कर्मी को अपनी ड्यूटि को पूरी गंभीरता के साथ निभाने तथा ससमय अपने निर्धारित कार्य स्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, अपर समाहर्ता आपदा श्री उपेंद्र पंडित, बंदोबस्त पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार दास, पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश ,भू-अर्जन पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद सुमन, सभी एसडीपीओ, वरीय समाहर्ता श्रीमती रत्ना प्रियदर्शनी, मेराज जमील, जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी औरंगाबाद, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।