जिला पदाधिकारी औरंगाबाद, श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा गुरुवार को गजना महोत्सव की तैयारी को लेकर नबीनगर के टंडवा थाना क्षेत्र में अवस्थित गजना धाम मंदिर परिसर स्थित पूरे स्थल का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि महोत्सव कार्यक्रम उसी जगह पर होगा जहां पूर्व से कार्यक्रम निर्धारित है। जिलाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि महोत्सव कार्यक्रम मे ख्याति प्राप्त कलाकार के साथ साथ स्थानीय कलाकार भी भाग लेंगे। गौतलब है कि विगत कुछ वर्षो से गजना महोत्सव को राजकीय कैलेंडर मे शामिल किया गया है, तब से गजना महोत्सव कला एवं संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से कराया जा रहा है।
गजना महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले भर से लोग इस महोत्सव को देखने के लिए आते हैं। इस महोत्सव के आयोजन को लेकर जिले वासियों मे काफी उत्साह है। इस महोत्सव में जिला प्रशासन के सौजन्य से कुश्ती, रंगोली, पेंटिंग, क्विज आदि कई प्रतियोगिताएं भी कराई जाती हैं, जिसमें जिले के कई प्रतिभागी भाग लेते हैं।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह, अंचल अधिकारी आलोक कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार, नगर पंचायत नबीनगर कार्यपालक पदाधिकारी श्यामनंदन प्रसाद, मुंगिया पंचायत के मुखिया जयप्रकाश सिंह, भृगुणाथ सिंह, जिला पार्षद हरी राम मंदिर के पुजारी सहित अन्य लोग मौजुद थे।