औरंगाबाद।किसानों के हक और अधिकार के लिए पिछले 40 वर्षों से संघर्ष कर रही संस्था गोकुल सेना द्वारा शनिवार के अपराह्न तीन बजे संस्था के अध्यक्ष संजीव नारायण सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय समीप स्थित श्रीकृष्ण स्मृति संस्थान में एक प्रेसवार्ता कर किसान पंचायत करने और उनके अधिकार की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया गया है। कल यानी रविवार से नबीनगर के सोरी
पंचायत के पड़रिया गांव से इस किसान पंचायत की शुरुआत की जाएगी। इस किसान पंचायत का समापन जिले के सभी पंचायतों में करने के बाद 30 जनवरी को जिला मुख्यालय में किसान अधिकार रैली के साथ किया जाएगा। इस रैली में हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहेंगे। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए गोकुल सेना के अध्यक्ष संजीव नारायण सिंह ने कहा कि देश की सभी राजनीतिक
दल किसानों के उत्थान की बात करती है। मगर उत्थान की जगह पार्टी के नेता अपनी राजनीतिक रोटी सेंकते ज्यादा हैं। आज किसान अपने धन के उचित मूल्य के लिए काफी मशक्कत करते हैं परंतु सरकार द्वारा निर्धारित 2300 रुपए प्रति क्विंटल की जगह मात्र 2000 रुपए प्रति क्विंटल भुगतान हो रहा है। जबकि बगल के राज्य छत्तीसगढ़ में 3100 रुपए प्रति क्विंटल है। क्योंकि वहां की सरकार 800 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दे रही है। मगर बिहार सरकार एक
भी रुपया बोनस का भुगतान नहीं करती। गोकुल सेना इस प्रेसवार्ता के माध्यम से बिहार सरकार से यह मांग करती है कि यहां की सरकार भी किसानों को प्रति क्विंटल 800 रुपया बोनस दे। उन्होंने कहा कि इस दिशा में एक भी जनप्रतिनिधि ने आवाज नहीं उठाई कि किसानों को उनके धान का उचित मूल्य प्राप्त हो। लेकिन गोकुल
सेना सारे जनप्रतिनिधियों को मजबूर करेगी और यदि इस अभियान का समर्थन उनके द्वारा नहीं किया जाएगा तथा किसानों की जायज मांगों को नहीं रखा जाएगा तो किसी समय गोकुल सेना के सदस्य सांसद,विधायक या अन्य जन प्रतिनिधियों का घेराव करेगा।