औरंगाबाद। शहर के ब्लॉक मोड़ स्थित पृथ्वीराज चौहान के सभागार में सामाजिक, राजनीतिक एवं किसानों की समस्याओं के प्रति संघर्ष को लेकर प्रतिबद्धित संस्था गोकुल सेना ने रविवार के अपराह्न अपने टीम के सदस्यों के साथ जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर एक प्रेसवार्ता आयोजित की।
सेना के अध्यक्ष संजीव नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की सारी तैयारी हो चुकी थी। लेकिन दुर्भाग्य है कि कुछ खास कारणों से यहां मेडिकल कॉलेज नही खुल सका तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री की पहल पर यहां खोले जाने वाला मेडिकल कॉलेज उत्तरी बिहार चला गया।
जिससे औरंगाबाद के वासी काफी निराश है। सेना के अध्यक्ष श्री संजीव ने कहा कि चुकी आगामी दो मार्च को प्रधानमंत्री औरंगाबाद आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में सेना उनके मंच पर आसीन होने वाले तमाम एनडीए गठबंधन दल के नेताओ से अपील है कि वे इस दिशा में दलगत भावना से ऊपर उठकर जनहित की भावनाओं का कद्र कर इस मामले को रखे।
ताकि 2 मार्च की सभा में प्रधानमंत्री कई योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के साथ साथ एक मेडिकल कॉलेज के स्थापना की घोषणा करें ताकि यहां को जनता को इसका लाभ मिले और सदर अस्पताल से गंभीर हालत में सड़क दुर्घटना एवं गंभीर रोगी के मरीज की रेफर होने के दौरान जान न जा सकें।