ग्राम ख़खडा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।पीड़ित प्रतिकर, सूचना के अधिकार और मौलिक कर्तव्य पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत ग्राम ख़खडा में जागरूकता कार्यक्रम का किया गया, कार्यक्रम में वक्ताओं ने उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत विभिन्न मामलों यथा अपराध, तेजाब हमला, मोटर दुर्घटना पीड़ित व्यक्तियों को मिलने वाली पीड़ित प्रतिकर एवं सहायता के संबंध में जानकारी उपलब्ध करा कर उन्हें जागरूक

- Advertisement -
Ad image

किया गयाl इसके अतिरिक्त अगर कोई भी समस्या हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार उन्हें उनके समस्याओं के निराकरण कराने में हर संभव विधिक सहायता उपलब्ध कराता है इस सम्बन्ध में जानकारी दिया गया l इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संविधान द्वारा निर्देशित देश के प्रति नगरिकों के कर्तव्य को लेकर जागरूक किया गया l कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं जैसे मुफ्त विधिक

जानकारी, योग्य व्यक्तियों को मुफ्त अधिवक्ता के माध्यम से उनके वाद में बचाव, आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत के संबंध में विस्तृत जानकारी ताकि वे अपने वाद को समाप्त कर सकें. जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर लोगों को जानकारी उपलब्ध कराया गया।कार्यक्रम में उप मुख्य कानूनी बचाव

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अधिवक्ता अभिनन्दन कुमार, सहायक कानूनी बचाव अधिवक्ता रणधीर कुमार के साथ अधिवक्ता रौशन कुमार , अर्द्ध विधिक स्वयं सेवक बिरजा प्रजापति के साथ साथ अर्द्ध विधिक स्वयं सेवक निशा कुमारी ने भाग लिया।

Share this Article

You cannot copy content of this page