ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के एस्कॉर्ट गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त पांच पुलिसकर्मी घायल

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की स्कॉट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना ओबरा प्रखंड के तेजपुरा गांव के समीप की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री श्रवण कुमार पटना से सड़क मार्ग से दाउदनगर होते हुए किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तभी तेजपुरा के समीप स्थित नहर में उन्हे स्कॉट कर रही गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गयी।इस हादसे में स्कॉट वाहन में रहे 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए.जिन्हे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर भर्ती कराया गया।

- Advertisement -
Ad image

मगर दो पुलिसकर्मियों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।गौरतलब है कि हादसे में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. अनुमंडल अस्पताल दाऊदनगर में जख्मी पुलिसकर्मियों को भर्ती कराया गया. जहां से 2 पुलिसकर्मियों को रेफर कर दिया गया है. ग्रामीण विकास मंत्री काफिले में साथ चल रहे दाऊदनगर के सीओ नरेंद्र कुमार मौजूद थे और हादसे के बाद उन्होंने ग्रामीणों की मदद ली।

घायल पुलिसकर्मियों में सुशील कुमार, शेख अब्दुल्ला खान, अशोक कुमार गुप्ता, जयप्रकाश कुमार और प्रमोद कुमार शामिल हैं. जबकि घायल हुए शेख अब्दुल्ला खान और जयप्रकाश कुमार को बेहतर इलाज की हायर सेंटर रेफर किया गया है.मंत्री श्रवन कुमार पटना से नहर रास्ते डीहरी जा रहे थे.

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page