गया जिले के विभिन्न प्रखण्डों में अवस्थित 196 विद्यालयों में विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया, 21 मई 2024, आकांक्षी जिला कार्यक्रम अन्तर्गत गया जिले के विभिन्न प्रखण्डों में अवस्थित 196 विद्यालयों में विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु RO Water Cooler Dispenser का अधिष्ठापन किया गया है। जिससे इस भिषण गर्मी में विद्यार्थियों को पठन-पाठन कार्यो में सुलभता प्रदान किया गया है।

- Advertisement -
Ad image

इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षण संस्थानों में उपस्थिति को अधिक से अधिक बढावा देने हेतु किया गया है। इस योजना से विद्यार्थियों को हर मौसम में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी एवं विशेष रूप से गर्मियों में शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है।

इस योजना का स्वीकृत्यादेश जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा प्रदान किया गया है। इस योजना का मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण जिला पदाधिकारी, गया द्वारा किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

आमस प्रखंड अवस्थित 02 विद्यालय में, अतरी प्रखंड अवस्थित 02 विद्यालय, बाकेबाजार प्रखंड अवस्थित 04 विद्यालय, बाराचट्टी प्रखंड अवस्थित 03 विद्यालय, बेला प्रखंड अवस्थित 11 विद्यालय, बोधगया प्रखंड अवस्थित 14 विद्यालय, डोभी प्रखंड अवस्थित 11 विद्यालय, डुमरिया प्रखंड अवस्थित 01 विद्यालय, फतेहपुर प्रखंड अवस्थित 08 विद्यालय, नगर प्रखंड अवस्थित 31 विद्यालय, गुरुआ प्रखंड अवस्थित 11 विद्यालय, इमामगंज प्रखंड अवस्थित 01

विद्यालय, खिजरसराय प्रखंड अवस्थित 08 विद्यालय, कोच प्रखंड अवस्थित 11 विद्यालय, मानपुर प्रखंड अवस्थित 17 विद्यालय, मोहनपुर प्रखंड अवस्थित 05 विद्यालय, परैया प्रखंड अवस्थित 07 विद्यालय, नीमचक बथानी प्रखंड अवस्थित 05

विद्यालय, शेरघाटी प्रखंड अवस्थित 12 विद्यालय, टनकुप्पा प्रखंड अवस्थित 07 विद्यालय, टिकारी प्रखंड अवस्थित 13 विद्यालय एव वजीरगंज प्रखंड अवस्थित 10 विद्यालय में शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु RO Water Cooler Dispenser का अधिष्ठापन करवाया गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page